Posts

तोते ने ऑनलाइन मंगवाए फ़ल बल्ब और पतंग मालिक परेशान

Image
जब हम किसी तोते को बात करते हुए सुनते हैं तो वो हमें काफी अच्छा लगता है लेकिन आपने कभी इन्ही सोचा होगा कि एक बोलने वाला तोता क्या-क्या कर सकता है। ऐसी ही एक घटना के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जहां एक तोते ने अपने मालिक की गैरमौजूदगी में अमज़ॉन से फ़ल, सब्जी, बल्ब और पतंग का आर्डर कर दिया। ये बात है रोको नाम के एक अफ्रीकी जाती के तोते की जिसको चिड़ियाघर से गंदी शब्दावली बोलकर लोगों को तंग करने के कारण निकाल दिया गया, और इसी कारण चिड़ियाघर की एक मुलाज़िम उसे अपने घर ले आई। घर में उसने अमेज़न के वर्चुअल अस्सिस्टेंट अलेक्सा से ऐसी दोस्ती कर ली कि उसी के ज़रिए रोको ने अमेज़न से बहुत सी चीज़ें आर्डर कर डाली, जब उसकी मालकिन शाम को काम से लौटी तो उसने वो आर्डर देखा और उसे कैंसिल किया। तोते की मालकिन का ये भी कहना है कि रोको गानों का बहुत शौकीन है और अलेक्सा की मदद से वो हर रोज़ गाने और चुटकले सुनता है।

मज़ाक में कह दिया मंगेतर को मूर्ख तो जाना पड़ा 2 महीने के लिए जेल

Image
सुनने में अटपटी लगने वाली ये बात एकदम सच है जहां एक आदमी ने अपनी मंगेतर को व्हाट्सएप पर चैट करते समय मज़ाक में मूर्ख कह दिया और इसी बात के लिए उसे 60 दिन की सज़ा हो गयी। ये घटना है संयुक्त अरब अमीरात के शहर आबू धाबी की जहां इस छोटे से मज़ाक की कीमत एक आदमी को 2 महीने की जेल और लगभग 4 लाख का जुर्माना देकर चुकानी पड़ी। यहां पर ये जानने वाली बात है कि संयुक्त अरब अमीरात का कानून किसी भी तरह के अपमानजनक मैसेज को भी साइबर क्राइम मानता है, और ये बात तो आम ही है कि किसी एक आदमी की मज़ाक में कही बात पर दूसरा आदमी गुस्से में आ जाये और भड़क जाए। कानूनी विशेषज्ञ के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात में ऐसे मामले सामने आते ही रहते हैं।

सोनाक्षी के साथ हुआ धोखा मंगवाई 18,000 की हैडफोन और मिला लोहे का टुकड़ा

Image
ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में हम हर रोज़ कोई नई खबर सुनते ही रहते हैं, अभी कुछ समय पहले ही मोबाइल मंगवाने पर साबुन मिलने की खबर काफी चर्चित हुई थी। एक बार फिर से ऐसा ही कुछ हुआ है और वो भी किसी आम इंसान के साथ नही बल्कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के साथ।इस बात की जानकारी खुद सोनाक्षी ने ट्वीट करके दी। सोनाक्षी के अनुसार उसने अमेज़न से बॉस के हेडफोन्स मंगवाए थे लेकिन इसके बदले उसे एक लोहे का टुकड़ा डिलीवर किया गया और वो भी बॉस हेडफोन्स के डब्बे में। इसके इलावा सोनाक्षी ने अमेज़न की ग्राहक सेवा की भी सहयोग न करने की बात कही। जहां एक तरफ इस दबंग अभनेत्री ने अमेज़न पर गुस्सा ज़ाहिर किया तो वही दूसरी तरफ अमेज़न की भेदभाव ना करने की बात पर सराहना भी की गई।बहुत से लोगों ने मज़ाकिया लहज़े में लिखा कि ये अच्छी बात है कि सेलर धोखा करते समय आम आदमी और मशहूर लोगों में अंतर नहीं करते। उधर अमेज़न ने भी इस ट्वीट के जवाब देते हुए माफी मांगी और सहयोग करने की बात कही।

चीन ने बनाया कई बार इस्तेमाल किया जा सकने वाला कागज़

Image
चाहे आज के डिजिटल युग में हम बहुत से काम ऑनलाइन करते हैं लेकिन फिर भी कागज़ की जरूरत तो पड़ती है और इसी जरूरत को पूरा करते-करते कितनी हरियाली इसकी भेंट चढ़ जाती है। इसी लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक ऐसे कागज़ की खोज कर रहे हैं जिसको एक बार से ज्यादा के लिए इस्तेमाल किया जा सके। इसी बात को सच कर दिखाया है चीन के वैज्ञानिकों ने जिन्होंने ऐसा ही एक कागज़ विकसित किया है, हालांकि ये पहली बार नहीं है जब ऐसा कागज़ विलसित किया गया हो लेकिन नया बनाया कागज़ काफी स्टीक और एडवांस बताया जा रहा है। ये कागज़ तीन परतों से बना है जिस पर आसानी से लिखा जा सकता है और लिखा हुआ लगभग 6 महीने तक रह सकता है जो पहले बनाये कागजों के मुकाबले कई गुना ज्यादा है। इस कागज़ पर लिखे को मिटाने का भी बहुत आसान तरीका है, बस इसको कुछ देर के लिए -10 डिग्री सेल्सियस में रखना होगा जो फ्रिज में आसानी से हो सकता है। इस कागज़ को लगभग 100 बार तक दोबारा लिखने के लिए प्रयोग किया जा सकता है। अभी ये पता नही कि ये आम उपयोग में कब तक आएगा लेकिन ये बात तो पक्की है कि इस के इस्तेमाल से पर्यावरण को बचाने में काफी मदद मिलेगी।

Funniest memes related with online shopping

Image
Shopping online is very popular nowadays because of the discount and its 24x7 availability. Almost every person feels the same thing while shopping online and waiting after ordering the item. In this post we are posting some funny memes that are related to online shopping, so watch them and enjoy.  Peoples shop online because they feel surfing on the internet anytime is better than going to market and wasting our time. Also, it comes wrapped like a gift and give pleasure to the buyer. It is a very painful experience in online shopping when there is sold out notice for your favorite deal.  But if you can find your perfect deal and placed order successfully then you have to wait until your package is delivered. And this thing will give your hope of joy about that product and give you the reason to live for some more days happily. You planned before to go out and then you receive a message that your package is out for delivery and you want that package as soon ...

चेन्नई के पोस्टबॉक्स में क्यों मिल रहें हैं पर्स ?

Image
डाक विभाग देश का एक ज़रूरी अंग है जो देश के हर कोने से डाक और जरूरी सामान को उनकी मंज़िल तक भेजने का महत्वपूर्ण कार्य करता है लेकिन अगर पोस्टबॉक्स में डाक की जगह पर्स मिलें तो? ऐसा ही किस्सा चेन्नई में सामने आया है जहां पॉकेटमार पर्स चुराने और पैसे निकालने के बाद उसको किसी पोस्टबॉक्स में डाल जाते हैं। पोस्ट ऑफिस के एक अधिकारी के अनुसार पिछले 6 महीने में ऐसे 70 केस नज़र में आये हैं। पर्स में कुछ ज़रूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड होते हैं और इनको इनके मालिक तक पहुचाना डाक विभाग की ज़िम्मेदारी बन जाती है। डाक अधिकारी के अनुसार मोबाइल नंबर उपलब्ध होने पर मालिक से संपर्क किया जाता है नही तो पता ढूंढ कर दस्तावेज उस पर भेज दिए जाते हैं। हालांकि इसका खर्च डाक विभाग को ही उठाना पड़ता है, लेकिन वो अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझते हुए ये काम करते हैं। इसके इलावा गुम हुए पहचान पत्र भी लोग पोस्टबॉक्स में डाल देते हैं तांकि ये उनके असल मालिक तक पहुंच सकें।

जब बैट्समैन ने 1 बॉल में बनाये 286 रन

Image
ये बात सुनने में काफी अजीब होने के साथ ही काफी पुरानी भी है, ये बात है 15 जनवरी 1894 की जब पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया के बीच एक क्रिकेट मैच खेला गया। विक्टोरियन पहले बल्लेबाजी कर रहे थे और मैच की पहली ही बॉल को बैट्समैन ने इतनी जोर से हिट किया कि बाल एक पेड़ की टहनी में जा कर फस गयी जो उस वक्त ग्राउंड के बीच में बताया जाता है, ये देख कर बल्लेबाज रन लेने के लिए भागने लगे। वहीं ऑस्ट्रेलियनस ने बॉल के गुम हो जाने की अपील अंपायर के पास की, लेकिन अंपायर उस बॉल को पेड़ पर देख पा रहा था जो मैदान के बीच में ही था, इसलिए उसने अपील नहीं मानी। ये देख ऑस्ट्रलिएन्स ने कुल्हाड़ी से बॉल को नीचे उतारने की कोशिश की लेकिन वो कुल्हाड़ी नहीं ढूंढ पाए तो अंत मे उन्होंने एक बंदूक की मदद से कई फायर करने के बाद बाल को नीचे उतारा और तब तक विक्टोरियनस 286 रन बना चुके थे। ये 286 रन केवल एक ही बॉल पर बनाये गए थे और एक अनुमान के अनुसार बल्लेबाज को लगभग 6 किलोमीटर भागना पड़ा था। ये बात है तो विशव प्रसिद्ध लेकिन सबूतों की कमी की वजह से ये कभी गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज नहीं हो पाई और इसी लिए उसे महज एक ...