तोते ने ऑनलाइन मंगवाए फ़ल बल्ब और पतंग मालिक परेशान

जब हम किसी तोते को बात करते हुए सुनते हैं तो वो हमें काफी अच्छा लगता है लेकिन आपने कभी इन्ही सोचा होगा कि एक बोलने वाला तोता क्या-क्या कर सकता है।
ऐसी ही एक घटना के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जहां एक तोते ने अपने मालिक की गैरमौजूदगी में अमज़ॉन से फ़ल, सब्जी, बल्ब और पतंग का आर्डर कर दिया।
ये बात है रोको नाम के एक अफ्रीकी जाती के तोते की जिसको चिड़ियाघर से गंदी शब्दावली बोलकर लोगों को तंग करने के कारण निकाल दिया गया, और इसी कारण चिड़ियाघर की एक मुलाज़िम उसे अपने घर ले आई।
घर में उसने अमेज़न के वर्चुअल अस्सिस्टेंट अलेक्सा से ऐसी दोस्ती कर ली कि उसी के ज़रिए रोको ने अमेज़न से बहुत सी चीज़ें आर्डर कर डाली, जब उसकी मालकिन शाम को काम से लौटी तो उसने वो आर्डर देखा और उसे कैंसिल किया।

तोते की मालकिन का ये भी कहना है कि रोको गानों का बहुत शौकीन है और अलेक्सा की मदद से वो हर रोज़ गाने और चुटकले सुनता है।

Comments

Popular posts from this blog

Funniest memes related with online shopping