चीन ने बनाया कई बार इस्तेमाल किया जा सकने वाला कागज़
चाहे आज के डिजिटल युग में हम बहुत से काम ऑनलाइन करते हैं लेकिन फिर भी कागज़ की जरूरत तो पड़ती है और इसी जरूरत को पूरा करते-करते कितनी हरियाली इसकी भेंट चढ़ जाती है।
इसी लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक ऐसे कागज़ की खोज कर रहे हैं जिसको एक बार से ज्यादा के लिए इस्तेमाल किया जा सके।
इसी बात को सच कर दिखाया है चीन के वैज्ञानिकों ने जिन्होंने ऐसा ही एक कागज़ विकसित किया है, हालांकि ये पहली बार नहीं है जब ऐसा कागज़ विलसित किया गया हो लेकिन नया बनाया कागज़ काफी स्टीक और एडवांस बताया जा रहा है।
ये कागज़ तीन परतों से बना है जिस पर आसानी से लिखा जा सकता है और लिखा हुआ लगभग 6 महीने तक रह सकता है जो पहले बनाये कागजों के मुकाबले कई गुना ज्यादा है।
इस कागज़ पर लिखे को मिटाने का भी बहुत आसान तरीका है, बस इसको कुछ देर के लिए -10 डिग्री सेल्सियस में रखना होगा जो फ्रिज में आसानी से हो सकता है। इस कागज़ को लगभग 100 बार तक दोबारा लिखने के लिए प्रयोग किया जा सकता है।
अभी ये पता नही कि ये आम उपयोग में कब तक आएगा लेकिन ये बात तो पक्की है कि इस के इस्तेमाल से पर्यावरण को बचाने में काफी मदद मिलेगी।
इसी लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक ऐसे कागज़ की खोज कर रहे हैं जिसको एक बार से ज्यादा के लिए इस्तेमाल किया जा सके।
इसी बात को सच कर दिखाया है चीन के वैज्ञानिकों ने जिन्होंने ऐसा ही एक कागज़ विकसित किया है, हालांकि ये पहली बार नहीं है जब ऐसा कागज़ विलसित किया गया हो लेकिन नया बनाया कागज़ काफी स्टीक और एडवांस बताया जा रहा है।
ये कागज़ तीन परतों से बना है जिस पर आसानी से लिखा जा सकता है और लिखा हुआ लगभग 6 महीने तक रह सकता है जो पहले बनाये कागजों के मुकाबले कई गुना ज्यादा है।
इस कागज़ पर लिखे को मिटाने का भी बहुत आसान तरीका है, बस इसको कुछ देर के लिए -10 डिग्री सेल्सियस में रखना होगा जो फ्रिज में आसानी से हो सकता है। इस कागज़ को लगभग 100 बार तक दोबारा लिखने के लिए प्रयोग किया जा सकता है।
अभी ये पता नही कि ये आम उपयोग में कब तक आएगा लेकिन ये बात तो पक्की है कि इस के इस्तेमाल से पर्यावरण को बचाने में काफी मदद मिलेगी।
Comments
Post a Comment